हिंसात्मक हमले में बर्बरतापूर्ण तरीके से वैशाली जिले (Date: 22-06-2024)
हिंसात्मक हमले में बर्बरतापूर्ण तरीके से वैशाली जिले के होनहार युवा हर्ष राज की हत्या के पश्चात आज उसके पैत्रिक आवास मझौली ग्राम पहुँचकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।तथा इस केस की स्पीडी ट्रायल हेतु आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।