हैदराबाद, सिकंदराबाद व चर्लपल्ली जाने वाली ट्रेनों का फेरा बढ़ा! (Date: 05-04-2025)
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने रक्सौल से हैदराबाद, सिकंदराबाद और चर्लपल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ा दिया है। अब ये ट्रेनें जून के अंत तक चलेंगी। इसे लेकर पूमरे ने अधिसूचना जारी की है। पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। तीनों ट्रेनों का परिचालन मुजफ्फरपुर के रास्ते होता है।
बताया गया है कि 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 5 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। वहीं, 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से 25 जून तक हर बुधवार को और 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी। इसके अलावा 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल चर्लपल्ली से 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार और 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल रक्सौल से 10 अप्रैल से 3 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी।