News

नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री विराट शतचंडी महायज्ञ संपन्न! (Date: 08-04-2025)

हलसी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री विराट शतचंडी महायज्ञ के समापन के दिन बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा पहुंचे। जहां महायज्ञ समिति द्वारा उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का भव्य स्वागत किया। बता दें कि बीते 30 तारीख को कलश शोभा यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई थी। जिसका समापन हवन के साथ सोमवार संध्या को हुई। इस संबंध में महायज्ञ के नेतृत्वकर्ता बाबा सीताराम दास ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ में पूरे प्रखंड के लोगो का सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि यह महायज्ञ विश्व शांति, विश्व कल्याण के लिए किया गया है। महायज्ञ के दौरान नौ दिनों तक शांतिपूर्ण व भक्तिमय वातावरण बना रहा। वहीं मौजूद महायज्ञ समिति के अध्यक्ष मसूदन महतो ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ में मोहद्दीनगर के ग्रामीणों का अहम योगदान रहा। सभीलोग महायज्ञ समिति द्वारा निर्देश का अनुपालन अनुशासनिक तरीके से निभाया। जिससे ही ये महायज्ञ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। उन्होंने आगे कहा कि महायज्ञ में जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र राय, प्रशांत कौशल इत्यादि का सहयोग भी सराहनीय रहा। उन्होंने आगे कहा कि मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन का विसर्जन किया जाएगा।