News

थाना में बैठकर थानेदार साहेब कर रहे थे सेटिंग, डिप्टी CM के आदेश पर SSP ने लिया बड़ा ऐक्शन! (Date: 08-04-2025)

मुजफ्फरपुर, 08-04-2025: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें करजा थानेदार बीरबल कुशवाहा को SSP सुशील कुमार ने निलंबित कर दिया है। आरोप है कि थानेदार ने अवैध बालू माफिया से मिलीभगत कर एक जब्त वाहन पर 15 दिनों तक FIR दर्ज नहीं की।

सूत्रों के मुताबिक, करजा थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन से जुड़ा एक वाहन खनन विभाग ने जब्त किया था। हालांकि, थानेदार बीरबल कुशवाहा ने 15 दिनों तक उस वाहन पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि थानेदार ने बालू माफिया के साथ साठगांठ कर उन्हें बचाने की कोशिश की।

यह पूरा मामला जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया और लोगों ने डिप्टी CM विजय सिन्हा से इस संबंध में शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद डिप्टी CM ने मुजफ्फरपुर के SSP सुशील कुमार को मामले की सख्त जांच करने के निर्देश दिए। SSP ने मामले की जांच की, और इसमें थानेदार पर लगे आरोपों को सही पाया।

जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद SSP ने थानेदार बीरबल कुशवाहा को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से प्रशासन में हड़कंप मच गया है और यह मामला अब तक सुर्खियों में बना हुआ है।