किसानों को जल्द मिलेगी बाजार समिति प्रांगणों की सुविधा! (Date: 11-04-2025)
पटना. उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को जिलावार बाजार समिति प्रांगणों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को जल्द ही बाजार समिति प्रांगण की सुविधा मिल सकेगी.समीक्षात्मक बैठक में कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल सहित वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. राज्य पुल निर्माण निगम के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि चंदौती (गया) तथा वैशाली में बाजार समिति प्रांगण का कार्य पूर्ण हो गया है. पूर्वी और पश्चिम चंपारण की बाजार समिति का कार्य 15 मई तक पूर्ण कर लिया जायेगा.इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ‘एक राष्ट्र, एक बाजार’ की व्यवस्था की घोषणा की गयी है.इसका सबसे ज्यादा लाभ बिहार को मिलेगा. बिहार के किसानों को उनके फसल उत्पादों के लिए अधिकतम मूल्य मिल पायेगा. इस प्रकार किसानों की आय में अपेक्षित वृद्धि हो पायेगी और समृद्ध होंगे. मंत्री ने कहा कि बाजार समिति प्रांगणों में अनाज, फल-सब्जी एवं मछली का अलग-अलग बाजार की व्यवस्था, स्टोरेज की सुविधा आदि कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने राज्य में असामायिक वर्षापात की कृषि सचिव सहित वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि सभी जिला कृषि पदाधिकारी प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर क्षति का आकलन कर 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं़