लीची की खेती पर 50 और आम व पपीता की खेती पर 75% अनुदान मिलेगा: (Date: 15-04-2025)
संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य में फलदार वृक्षों की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है. एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किसानों को आम और लीची की खेती के लिए अनुदान दिया जा रहा है. लीची के लिए 50 तथा केला व पपीता के लिए 75 फीसदी अनुदान मिलेगा. आम और लीची की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर कुल 2 लाख रुपये की लागत आती है. इसमें 50 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा. केला और पपीता की खेती में प्रति हेक्टेयर 60 हजार रुपये की लागत आती है, जिसमें किसानों को 75 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा, जबकि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप और स्प्रिंकलर जैसी माइक्रो इरिगेशन तकनीकों को अपनाने वाले किसानों को 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा. बागवानी और सिंचाई तकनीकों में तकनीकी प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गयी है. कहा है कि सरकार की योजनाओं से बिहार को फल उत्पादन एवं निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जायेगा.