Bihar Politics: विजय कुमार सिन्हा का तेजस्वी पर तंज, कहा- 2025 में माय-बाप समीकरण नहीं आएगा काम. (Date: 16-04-2025)
Bihar Politics: सहरसा: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मंगलवार को सहरसा पहुंचे. यहां पर उन्होंने आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं की बैठक की. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 2025 में माय-बाप समीकरण काम नहीं आएगा. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एनडीए के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सहरसा से हजारों की संख्या में पीएम के कार्यक्रम में शामिल हो. उन्होंने कहा, "मधुबनी के आसपास के जिलों के लोगों को पीएम के जनसभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है. विकसित बिहार के संकल्प को मजबूती प्रदान करने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. बाढ़ प्रभावित इलाकों को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने बजट में बड़ी सौगात दी है." उन्होंने बताया कि इस दौरान पीएम कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.