मोदी-नीतीश की साझा उपस्थिति से कार्यकर्ताओं में नए ऊर्जा का संचार होगा : उमेश कुशवाहा सुपौल एवं सहरसा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन. (Date: 16-04-2025)
सुपौल/सहरसा। एनडीए द्वारा सुपौल और सहरसा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साझा उपस्थिति से बिहार के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बिहार दौरे पर आते हैं, तब बिहार की जनता उन्हें पलकों पर बिठाती है।
कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार ही नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति को एक नया स्वर्णकाल दिया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं ने 14 करोड़ बिहारवासियों को गौरव और सुकून के अनेक पल दिए हैं। जब-जब ये दोनों युगपुरुष एक साथ मंच साझा करते हैं, तब लोगों की उम्मीदों को पंख लग जाते हैं।
उन्होंने बताया कि आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, समस्तीपुर, दरभंगा, अररिया, सहरसा और सुपौल जिलों के पंचायती राज प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और यह दिन किसी उत्सव से कम नहीं होगा।
उमेश कुशवाहा ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में कोई कसर न छोड़ें। उन्होंने कहा कि यह अवसर बिहार की राजनीति में एक नई लहर लेकर आएगा।
इस अवसर पर बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री रत्नेश सदा, नीरज कुमार बब्लू, सांसद दिलेश्वर कामत सहित एनडीए के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सम्मेलन में संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर भी चर्चा की गई।