News

खनिज संसाधनों के दुरुपयोग पर सरकार की सख्ती: औरंगाबाद में 51,000 घनफीट अवैध बालू जब्त, FIR दर्ज| (Date: 17-04-2025)

बिहार सरकार ने राज्य में खनिज संसाधनों के अवैध उपयोग पर कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। औरंगाबाद जिले में 51,000 घनफीट अवैध रूप से संग्रहित बालू को जब्त किया गया है। इस मामले में दो थानों—मुफ्फसिल और रिसियप—में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन, भंडारण और परिवहन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, "राज्य सरकार खनिज संसाधनों के संरक्षित एवं विधिसम्मत उपयोग के लिए प्रतिबद्ध है और जो भी इसमें लिप्त पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।"

विशेष जांच दल की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

विभाग को औरंगाबाद में बालू के अवैध भंडारण, बिना वैध भुगतान के संचालित ईंट-भट्ठों तथा एक डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त हुई थी। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यालय स्तर पर एक विशेष जांच दल का गठन किया गया, जिसे स्थल पर जाकर भौतिक सत्यापन और विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया।

जांच में स्पष्ट हुआ कि जिला खनन कार्यालय की भूमिका इस पूरे मामले में असंतोषजनक रही। विशेष रूप से सहायक निदेशक और खान निरीक्षक की लापरवाही और उदासीनता के चलते अवैध खनन को बढ़ावा मिला।

बालू जब्ती और कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ

जांच के दौरान 51,000 घनफीट बालू अवैध रूप से भंडारित पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया है। साथ ही अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। रिपोर्ट में जिला खनन कार्यालय के एक डाटा एंट्री ऑपरेटर/कार्यपालक सहायक के खिलाफ भी अवैध वसूली में संलिप्तता पाई गई है, जिन पर त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी

मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने स्पष्ट किया कि विभाग अब सतत निरीक्षण, औचक जांच और कठोर कानूनी कार्रवाई की दिशा में लगातार काम करेगा ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि दोषियों को नियमानुसार दंड मिले और खनिज संपदाओं का न्यायसंगत दोहन सुनिश्चित हो।