News

औरंगाबाद के खनन अफसरों के खिलाफ केस, होगी कार्रवाई : मंत्री (Date: 18-04-2025)

संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार राज्य में किसी भी प्रकार से खनिज संसाधनों का दुरुपयोग नहीं होने देगी. श्री सिन्हा ने कहा कि इसी क्रम में विभाग को औरंगाबाद जिला अंतर्गत बालू के अवैध भंडारण, बिना वैध भुगतान के संचालित ईंट भट्ठों तथा जिला खनन कार्यालय में पदस्थापित एक ऑपरेटर द्वारा अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त हुई. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा मुख्यालय स्तर पर एक विशेष जांच दल का गठन किया गया. जांच दल ने औरंगाबाद जिले के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर विस्तृत जांच की. इस दौरान बालू के अवैध भंडारण के संबंध में ठोस साक्ष्य पाये गये. जांच दल ने पाया कि अवैध खनन एवं भंडारण की गतिविधियों को रोकने में जिला खनन कार्यालय की भूमिका असंतोषजनक रही है. विशेष रूप से सहायक निदेशक तथा खान निरीक्षक द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बरती गयी.इनकी निष्क्रियता एवं उदासीनता के कारण अवैध खनन को बढ़ावा मिला. जांच के दौरान 51 हजार घनफुट अवैध रूप से भंडारित बालू की पहचान कर उसे जब्त किया गया. इसके अतिरिक्त संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध औरंगाबाद के मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.