News

बंधुआ मजदूर की मानसिकता से बाहर निकले कांग्रेस– (Date: 19-04-2025)

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि महागठबंधन में शामिल सभी दल एक दुसरे के लिए दलदल बने हुए हैं.एक-के बाद एक हो रही महा बैठक का नतीजा मीटिंग हॉल तक सीमित हो गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजद के आगे बंधुआ मजदूर वाले रोल में पेश आ रहा है. खासकर मल्लिकार्जुन खड़गे का इस्तेमाल कांग्रेस के ब्रांड नेता अपनी ब्रांडिंग और लोगों के बीच इमोशन स्थापित करने के लिए कर रहे हैं.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद-कांग्रेस के नेताओं पर आजकल ‘आभासी दुनिया’ की खुमारी हावी है । भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों से संगत-पंगत में उन्हें NDA की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों चुभ रही है. उन्हें अपने पूर्व के कृत्यों का विश्लेषण करना चाहिए तब शायद उन्हें वास्तविकता ज्ञान भी होगा और धरातल पर उतर कर सकारात्मक राजनीति करने की प्रेरणा भी मिलेगी।

श्री सिन्हा ने आगे कहा कि इस देश में राजद और कांग्रेस परिवारवाद की राजनीति से अगल कुछ नहीं सोचते हैं. उनके लिए देश और राज्य और समाज कभी प्रथम रहा ही नहीं. सत्ता की लोलुपता में उन्हें न तो विकास से कोई वास्ता है और न ही जन भावना की कोई सुध नहीं रहती है. राजद और कांग्रेस ने सत्ता का दुरूपयोग कर राजनीति में परिवारवाद का बीज बोया. अब जनता इनकी नीयत को भांप चुकी है, बिहार में ऐसे मानसिकता वाले लोगों की दाल नहीं गलने वाली है.

श्री सिन्हा ने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों के लिए विकास केवल ‘सेंटीमेंट’ नहीं बल्कि ‘कमिटमेंट’ है । यही वजह है कि इनके नेतृत्व में आज देश के साथ- साथ हमारा राज्य भी सधे हुए कदमों के साथ बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है । दोनों लोगों ने आम लोगों के जीवन को स्वस्थ, सुगम और संभावनामय बनाने का सफल प्रयास किया है ।

श्री सिन्हा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार दौरा को पब्लिसिटी स्टंट करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज की जी हजूरी में खड़गे साहब दौरा तो करते हैं लेकिन वो कांग्रेस के किए पुराने कारनामों पर परदा नहीं डाल पाते हैं. राजद की मिलीभगत में उनका आओभगत खूब होता है लेकिन उसका बिहार की जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला क्योंकि केंद्र की NDA सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में बजट का आकार तीन गुना बढ़ा है । संसाधनों पर निवेश का सबसे उत्पादक माध्यम समझा जाने वाला पूंजीगत व्यय 5 गुना से ज्यादा बढ़ा है । सड़क अवसंरचनाओं पर 8 गुना और कृषि पर बजट में 4 गुना से ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है । और ये तमाम उपलब्धियां करों में ऐतिहासिक कटौती के साथ हासिल की गई हैं । जनता इसी विकास और विश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहती है.

श्री सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस की नीति और नेतृत्व की नजर में कभी बिहार का विकास रहा ही नहीं. राज्य की अगर बात की जाए तो आज माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में NDA की सरकार 2005 की तुलना में राज्य का बजट करीब 12 गुना बढ़ाने में सफल हुई है । सामाजिक सेवाओं पर व्यापक व्यय में 13 गुना से अधिक, स्वास्थ्य पर 11 गुना से अधिक और शिक्षा पर 10 गुना वृद्धि हासिल की गई है । 2005 से अब तक सड़क अवसंरचना पर समेकित रूप से डेढ़ लाख करोड़ रुपए से अधिक व्यय किया गया है ।