News

किसानों के हित में एनडीए सरकार का ऐतिहासिक फैसला कोल्ड स्टोरेज की बिजली दर अब सिर्फ 55 पैसे प्रति यूनिट (Date: 29-07-2025)

पटना | किसानों के हित में एनडीए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। अब कोल्ड स्टोरेज में इस्तेमाल होने वाली बिजली की दर घटाकर मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट कर दी गई है, जो पहले 7 से 8 रुपये प्रति यूनिट थी।

इस फैसले से भंडारण लागत में भारी कमी आएगी और किसानों को अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य मिलेगा। सरकार का मानना है कि इससे न केवल किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी, बल्कि बिहार के कृषि क्षेत्र को नई दिशा भी मिलेगी।

एनडीए सरकार का संकल्प है — समृद्ध किसान, सुरक्षित अनाज और विकसित बिहार