News

पीएम किसान सम्मान निधि – अन्नदाताओं के नाम खुशियों की 20वीं किस्त: (Date: 02-08-2025)

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से आज देश के सफल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की ऐतिहासिक 20वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के 74,000 किसानों के खातों में भी राशि भेजी गई।

बापू सभागार, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय "पीएम किसान उत्सव दिवस" कार्यक्रम में देश के माननीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ सहभागिता की। इस आयोजन में 5000 से अधिक किसान, कृषि वैज्ञानिक, अधिकारी और किसान मित्र मौजूद रहे।

वाराणसी से अपने संबोधन में माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि जब दुनिया अस्थिरता के दौर से गुजर रही है, ऐसे समय में हमें केवल और केवल स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए। यह संकल्प देश की सच्ची सेवा और महात्मा गांधी को बड़ी श्रद्धांजलि होगा। उन्होंने ‘लोकल फॉर वोकल’ का संकल्प लेने, स्वदेशी अपनाने और ‘मेक इन इंडिया’ को प्रेरित करने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार किसानों के जीवन को बदलने, उनकी आय बढ़ाने और खेती के खर्च कम करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है। "बीज से बाजार तक हम किसानों के साथ हैं — बिना बिचौलियों के, बिना कमीशन के, सीधे किसानों के खातों में पैसा जा रहा है।"

मोदी जी द्वारा बनाई गई यह स्थायी व्यवस्था किसी भी तरह की लीक से बचाती है और गरीबों का हक छीने जाने से रोकती है। पिछड़ों को अधिक प्राथमिकता देने वाली यह योजना किसानों की खुशहाली के लिए निरंतर काम कर रही है।

पूर्ववर्ती सरकारों में किसानों के नाम पर की गई घोषणाओं को पूरा करना कठिन होता था, लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है, वह करती है। आज पीएम किसान फंड सरकार की मजबूत नीयत का उदाहरण बन चुका है।