News

किसानों के लिए ऐतिहासिक सौगात : पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी (Date: 03-08-2025)

संवाददाता, पटना

देश के सफल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की ऐतिहासिक 20वीं किस्त का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री ने बिहार के 74,000 किसानों के खातों में सीधे राशि हस्तांतरित की।

बापू सभागार, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय "पीएम किसान उत्सव दिवस" कार्यक्रम में देश के कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शामिल हुआ। इस कार्यक्रम में 5,000 से अधिक किसान, कृषि वैज्ञानिक, अधिकारी और किसान मित्र उपस्थित थे।

वाराणसी से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब दुनिया अस्थिरता के दौर से गुजर रही है, तब हमें केवल स्वदेशी वस्तुएं ही अपनानी चाहिए। 'वोकल फॉर लोकल' का संकल्प ही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। NDA सरकार किसानों की आय बढ़ाने, खेती का खर्च घटाने और उनकी जिंदगी बदलने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि अब बीज से लेकर बाजार तक किसान के साथ सरकार खड़ी है—न कोई बिचौलिया, न कमीशन, न हेराफेरी—सीधा पैसा किसानों के खाते में जा रहा है। मोदी जी ने जो यह स्थायी व्यवस्था बनाई है, उसमें न लीक होने की गुंजाइश है और न ही गरीब का हिस्सा छिनने की।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में किसानों के नाम पर घोषणाएं पूरी करना मुश्किल था, लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है, वह करती है। आज पीएम किसान फंड सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति का प्रमाण बन चुका है।