अब आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं बिहार की बहनें: (Date: 04-08-2025)
पटना। बिहार की हर बहन आज आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुकी है। जीविकोपार्जन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को न केवल स्व-रोजगार मिला है, बल्कि आत्मविश्वास और सम्मान भी प्राप्त हुआ है।
एनडीए सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों (SHG) से जोड़कर 1 करोड़ 35 लाख से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाने का जो काम हुआ है, उसकी गूंज आज गाँव की गलियों से लेकर नीतिनिर्माण तक सुनाई देती है।
महिला सशक्तिकरण अब केवल एक नारा नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत बन चुका है।
#रफ्तार_पकड़_चुका_बिहार