“अमृत भक्ति की शक्ति की पैदल कांवड़ यात्रा” का शुभारंभ 9 अगस्त से, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे उद्घाटन- (Date: 06-08-2025)
नई दिल्ली/पटना। उद्योग भवन, नई दिल्ली में आज माननीय केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह से भेंट के दौरान आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ प्राप्त हुईं। इस अवसर पर उन्हें “अमृत भक्ति की शक्ति की पैदल कांवड़ यात्रा” के उद्घाटन हेतु सादर आमंत्रित किया गया। यह यात्रा 9 अगस्त (पूर्णिमा) से सिमरिया घाट से प्रारंभ होगी।
माननीय मंत्री ने इस दिव्य यात्रा के उद्घाटन हेतु सहमति प्रदान की है। यह यात्रा पवित्र गंगाजल के साथ पैदल शक्ति भूमि तक सम्पन्न होगी, जिसमें मैं स्वयं पैदल सहभागी बनूँगा।
इस बिहारी विजय यात्रा के उद्घाटन का उद्देश्य शांति, सुख और समृद्धि के साथ माँ शक्ति की भक्ति में ऊर्जा, विश्वास और नई दिशा देना है।
यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि सनातन आस्था, श्रद्धा और जागरूकता का उत्सव है।