News

उतावलेपन की जगह तथ्यों और तर्कों को समझ कर आरोप लगाए विपक्ष : (Date: 11-08-2025)

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को निराधार और भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दों के अभाव में केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया और संवैधानिक संस्थाओं की शुचिता पर सवाल खड़ा कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि लंबे समय तक उनका और उनके परिवार का नाम पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज था। किंतु पिछले आम चुनाव से पहले उन्होंने लखीसराय विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के साथ ही 30 अप्रैल 2024 को फॉर्म-07 के माध्यम से बांकीपुर से नाम विलोपित करने हेतु आवेदन भी दिया था।

श्री सिन्हा ने बताया कि आम चुनाव के दौरान उन्होंने केवल मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा सम्पन्न गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के बाद जारी सूची में उनके परिवार को जानकारी मिली कि उनका नाम बांकीपुर से विलोपित नहीं हुआ है। जांच में पता चला कि 30 अप्रैल 2024 को दिया गया फॉर्म-07 आवेदन अज्ञात कारणों से अस्वीकृत कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि इस स्थिति से अवगत होते ही उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 अगस्त 2025 को पुनः नाम विलोपित करने का आवेदन दिया है और इसकी सूचना पटना के जिला पदाधिकारी को भी दे दी गई है।

उम्र पर उठ रहे सवालों पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनके सभी शैक्षणिक दस्तावेजों और चुनावी हलफनामों में जन्मतिथि 05 जून 1967 दर्ज है। इसी आधार पर लखीसराय की मतदाता सूची में 58 वर्ष की आयु का उल्लेख पूरी तरह सही है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “विपक्ष के नेताओं द्वारा तथ्यों को नजरअंदाज कर तर्कहीन आरोप लगाना बताता है कि वे पूरी तरह मुद्दाविहीन हो चुके हैं। आसन्न हार की आशंका से वे संवैधानिक संस्थाओं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति भ्रम फैला रहे हैं। यह मानसिकता उनकी ढलती राजनीति के लिए तो घातक है ही, साथ ही देश के लोकतंत्र और जनता की आस्था के लिए भी हानिकारक साबित होगी।”