News

शहीद दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि: (Date: 11-08-2025)

पटना। शहीद दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल श्री अरिफ मोहम्मद खान तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ सात अमर शहीदों—श्री रमणंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगतपति कुमार, देविपद चौधरी, राजेंद्र सिंह और राम गोविंद सिंह—को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इसके उपरांत सचिवालय परिसर स्थित शहीद पार्क में जाकर अमर ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और स्वतंत्रता संग्राम के सभी अमर वीरों को नमन किया गया।

इस अवसर पर कहा गया कि हमारे वीर सपूतों ने देश की स्वतंत्रता और उसकी रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनका त्याग, साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।