News

हर खेत को सस्ती बिजली देने के लिए 2274 कृषि फीडर तैयार : (Date: 13-08-2025)

पटना। उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार किसानों को सस्ती और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए निरंतर काम कर रही है। “हर खेत तक बिजली, हर किसान तक समृद्धि” के लक्ष्य के अंतर्गत अब तक 2274 कृषि फीडर तैयार किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इन कृषि फीडरों के माध्यम से किसानों को घरेलू आपूर्ति से अलग, निर्धारित समय और उचित वोल्टेज पर सिंचाई के लिए बिजली मिल रही है। इससे किसानों को सिंचाई में सहूलियत तो मिल ही रही है, साथ ही उनका उत्पादन खर्च भी घट रहा है।

कृषि मंत्री ने बताया कि कृषि फीडर दरअसल बिजली वितरण प्रणाली का विशेष फीडर है, जिसे केवल कृषि कार्यों—जैसे सिंचाई पंपसेट और अन्य कृषि उपकरणों को बिजली देने के लिए बनाया जाता है। इस पहल से किसानों की डीजल पंप पर निर्भरता घटेगी, सिंचाई लागत कम होगी और फसल उत्पादन में वृद्धि होगी।

सिन्हा ने कहा कि यह पहल न केवल किसानों के लिए फायदेमंद है, बल्कि ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और पर्यावरण प्रदूषण घटाने में भी मददगार होगी। डीजल पंप के कम उपयोग से पर्यावरण को सीधा लाभ मिलेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि कृषि फीडरों का एक बड़ा लाभ यह है कि अब कोल्ड स्टोरेज और कृषि-आधारित उद्योगों के लिए भी चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी, जिससे कृषि उत्पादों के संरक्षण और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा।