News

बिहार बदल रहा है, बिहार बढ़ रहा है, बिहार विकसित हो रहा है- (Date: 16-08-2025)

पटना। एनडीए सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार और उद्योग के नए युग का द्वार खोल दिया है। सात निश्चय-2 के तहत वर्ष 2020 में 50 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा पूरा करने के बाद अब सरकार का अगला लक्ष्य है—आने वाले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना।

इसके लिए सरकार ने उद्योग लगाने वालों को विशेष आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है।

  1. उद्योग लगाने पर दोगुना लाभ – बिहार में उद्योग शुरू करने वाले उद्यमियों को दोहरी पूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान और जीएसटी प्रोत्साहन मिलेगा। इससे लागत कम होगी और मुनाफा अधिक।

  2. अधिक रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त जमीन – जो उद्योग हजारों युवाओं को रोजगार देंगे, उन्हें सरकार मुफ्त जमीन उपलब्ध कराएगी। जितने अधिक रोजगार, उतना बड़ा लाभ। साथ ही हर जिले में उद्योग लगाने के लिए भूमि की व्यवस्था की जाएगी।

  3. जमीन विवाद खत्म होंगे – उद्योग लगाने में सबसे बड़ी अड़चन भूमि विवाद मानी जाती है। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि ऐसे सभी विवादों का समाधान किया जाएगा, ताकि उद्यमियों को बिना किसी बाधा के उद्योग लगाने का अवसर मिल सके।

  4. 6 माह में लागू होंगी सभी सुविधाएं – एनडीए सरकार ने निश्चय किया है कि अगले 6 माह के भीतर ये सभी सुविधाएं उन उद्यमियों को उपलब्ध होंगी, जो बिहार में उद्योग लगाने की पहल करेंगे। यानी अब और इंतजार नहीं, राज्य में उद्योग और रोजगार की रफ्तार तेज होगी।

सरकार का उद्देश्य है कि बिहार उद्योग और निवेश का हब बने, युवा आत्मनिर्भर और सशक्त हों और राज्य का हर कोना विकास व समृद्धि से जुड़ सके।

एनडीए सरकार का संकल्प : उद्योग से आत्मनिर्भरता, रोजगार से सुरक्षित भविष्य।