News

मुजफ्फरपुर की क्रांतिकारी धरती ने स्वतंत्रता संग्राम में निभाई अहम भूमिका : (Date: 17-08-2025)

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर।
जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को सिकंदरपुर स्टेडियम में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की धरती सदैव क्रांतिकारियों की कर्मभूमि रही है। अमर शहीद खुदीराम बोस, प्रफुल्ल चाकी, जुब्बा सहनी, बैकुंठ शुक्ल समेत असंख्य गुमनाम बलिदानियों ने यहां के जनमानस को प्रेरणा दी। बज्जिकांचल की लोकभाषा, लीची की मिठास और विद्या-संस्कृति की परंपरा ने इस क्षेत्र को विशेष पहचान दी है। आचार्य रामवृक्ष बेनीपुरी, आचार्य जानकी बल्लभ शास्त्री, पं. सीताराम हरि दांडेकर और पद्मश्री श्यामनंदन सहाय जैसे महापुरुषों ने जिले को साहित्य, संगीत और समाजसेवा में अमूल्य योगदान दिया।

समारोह में कमिश्नर राजकुमार, डीआईजी चंदन कुशवाहा, डीएम सुन्नत कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विकास की योजनाओं पर जोर

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 700 एकड़ भूमि स्वीकृत की गई है। साथ ही 46 करोड़ की लागत से दाउदपुर कोठी में 2000 क्षमता वाले ‘अटल कला भवन’ का निर्माण कराया जा रहा है।

सड़क और पुल निर्माण की कई परियोजनाओं को भी स्वीकृति मिली है, जिनमें –

  • गोबरसही आरओबी का निर्माण

  • 120.93 करोड़ की लागत से पूसा रोड से चंदवारा तक सड़क निर्माण

  • 44.76 करोड़ की लागत से चांदनी चौक से रामदयाल तक चौड़ीकरण

  • 897.77 करोड़ से चांदनी चौक से बखरी तक चौड़ीकरण

  • 74.18 करोड़ की लागत से शिवहर-मीनापुर-कोटी तक चौड़ीकरण शामिल हैं।

मेधावी छात्रों और समाजसेवियों का सम्मान

मुख्य समारोह में जिले के मैट्रिक और इंटर के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया।

  • इंटर में – अनुष्का कुमारी, चंद्रमणि लाल, संजना कुमारी, सुबोध कुमार, गुंजा कुमारी, महजबी, जीनत अफरोज, रंधीर कुमार, अभिषेक कुमार और आयुष कुमार

  • मैट्रिक में – प्रिया कुमारी, अनामिका, सिंपी कुमारी और तेजस्वी आर्यन को सम्मान मिला।

इसके अलावा गुड सेमेरिटन पहल के तहत विशुनपुर के अमन कुमार, टेकवारा के पवन राय और निजामत के प्रियरंजन कुमार को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद की थी। इन सभी को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।