News

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने की पीएम कृषि सिचाई योजना-जलछाजन विकास 2.0 की समीक्षा- (Date: 22-08-2025)

पटना। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना-जलछाजन विकास 2.0 की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी शामिल रहे।

बैठक में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह योजना वर्षा आधारित क्षेत्रों के लिए वरदान है और ग्रामीण कृषि परिदृश्य को बदलने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा कि अगले पाँच वर्षों के लिए जलछाजन विकास 3.0 की तैयारी अभी से शुरू करनी होगी। साथ ही उन्होंने नदियों और झीलों के जीर्णोद्धार तथा पहाड़ी क्षेत्रों में टपकन तकनीक को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस योजना के तहत बिहार के 18 जिलों में 35 परियोजनाएँ संचालित हो रही हैं, जिनके माध्यम से 1,71,600 हेक्टेयर भूमि का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृदा एवं जल संरक्षण कार्यों से किसानों को व्यापक लाभ मिल रहा है।

सिन्हा ने आगे कहा कि राज्य सरकार कृषि रोड मैप के अंतर्गत भी मृदा एवं जल संरक्षण के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रही है। इसमें पक्का चेक डैम निर्माण, तालाब निर्माण, कुआँ निर्माण और आहर-जीर्णोद्धार जैसे कार्य शामिल हैं।