News

हलसी में 98 भूमिहीन परिवारों को मिला बासगीत पर्चा, डिप्टी सीएम और सांसद ने किया वितरण- (Date: 25-08-2025)

भास्कर न्यूज | हलसी। हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में रविवार को आयोजित समारोह में 98 भूमिहीन लाभुकों को बासगीत पर्चा वितरित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय पंचायती राज मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

समारोह में लाभुकों को जीवीका समूह के लिए 1.64 करोड़ रुपये का चेक, बैटरी ट्राइसाइकिल, राशन कार्ड, कौशल विकास प्रमाणपत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि और विवाह प्रोत्साहन राशि भी वितरित की गई। इस दौरान मनरेगा कार्यालय का शिलान्यास भी किया गया।

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “लखीसराय का नाम लक्ष्मी पूजा से जुड़ा है और आज भूमिहीन परिवारों को जमीन का मालिक बनाने का कार्य किया जा रहा है।” वहीं सांसद ललन सिंह ने कहा कि पहले भूमिहीन परिवार सड़क पर जीवन बिताने को मजबूर थे, लेकिन अब उनके पास अपना घर बनाने के लिए जमीन होगी।

अपराध पर सख्त रुख

इसी दिन रामगढ़ चौक प्रखंड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराधी अगर अपराध जगत को नहीं छोड़ेंगे तो उनका एनकाउंटर भी किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को आम जनता की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित

इस अवसर पर डीएम मिथलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, कई वरिष्ठ पदाधिकारी, भाजपा-जदयू के नेता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।