News

किसान सलाहकारों के मानदेय में भारी बढ़ोतरी, अब मिलेंगे ₹21,000 प्रतिमाह- (Date: 27-08-2025)

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में बिहार सरकार ने किसानों और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक फैसला लिया।

राज्य के 7047 कार्यरत किसान सलाहकारों का मानदेय ₹13,000 से बढ़ाकर ₹21,000 प्रति माह कर दिया गया है। नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी।

काम के घंटे भी बढ़ाए गए

सरकार ने किसान सलाहकारों की दैनिक परामर्श अवधि 6 घंटे से बढ़ाकर 7 घंटे कर दी है, ताकि उनके कार्यक्षेत्र में अधिक सक्रियता और दक्षता आ सके।

अतिरिक्त बजट स्वीकृत

इस मानदेय वृद्धि के लिए सरकार ने ₹67 करोड़ 87 लाख 10 हजार 736 रुपये की अतिरिक्त राशि की स्वीकृति प्रदान की है। यह राशि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना मद के अंतर्गत किसान सलाहकार योजना पर खर्च होगी।

कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका

किसान सलाहकार पंचायत स्तर पर कृषि विभाग की योजनाओं को लागू करने में रीढ़ की हड्डी की तरह कार्य कर रहे हैं। वे किसानों को तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण देने के साथ-साथ फसल प्रबंधन, बीज चयन, उर्वरक उपयोग और जल प्रबंधन जैसे विषयों पर मार्गदर्शन करते हैं।

सरकार का मानना है कि यह बढ़ोतरी न केवल किसान सलाहकारों को आर्थिक संबल देगी, बल्कि उनकी कार्यक्षमता और प्रतिबद्धता को भी बढ़ाएगी। इसका सीधा लाभ बिहार के लाखों किसानों को मिलेगा और कृषि क्षेत्र की प्रगति को नया बल मिलेगा।