लखीसराय में विकास कार्यों पर चर्चा के लिए दौरे पर, श्री विजय कुमार सिन्हा- (Date: 31-08-2025)
लखीसराय। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा आज लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत स्थित बिहरौरा गांव में दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों के साथ सीधा संवाद किया और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
संवाद और योजना
श्री सिन्हा ने ग्रामीणों को बताया कि एनडीए सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, चिकित्सा और अन्य मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्रों में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर व्यक्ति तक समय पर पहुंचे।
विकास की दिशा में निरंतर प्रयास
उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार और मेरा प्रयास है कि लखीसराय का कोई भी नागरिक विकास की इस धारा से अछूता न रहे।
इस दौरे से ग्रामीणों में विकास कार्यों और योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अवसर मिला।