तेजस्वी-राहुल को सबक सिखाएगी बिहार की जनता : (Date: 01-09-2025)
तेजस्वी-राहुल को सबक सिखाएगी बिहार की जनता : विजय सिन्हा
शेखपुरा। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता “जंगलराज” के युवराज तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को सबक सिखाएगी। ये बातें उन्होंने रविवार को चंद्रवंशी चेतना मंच द्वारा आयोजित जिला सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
विपक्ष पर निशाना
श्री सिन्हा ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह फ्रस्ट्रेशन में है और बिहार की संस्कृति और संस्कारों को छोड़ चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अपशब्दों के प्रयोग को घोर निंदनीय बताया।
चंद्रवंशी समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी
इस अवसर पर उन्होंने चंद्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह का भी स्वागत किया। डॉ भीम सिंह ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से चंद्रवंशी समाज ने राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग उठाई, क्योंकि यह समाज बिहार की कुल आबादी में लगभग दो प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस दौरान कहा कि चंद्रवंशी समाज सहित सभी समाजों को राजनीति और विकास के लाभ का हिस्सा मिले, यही एनडीए सरकार का उद्देश्य है।