अनंत चतुर्दशी पर सिमरिया धाम से अशोक धाम तक शुरू हुई धार्मिक यात्रा- (Date: 06-09-2025)
लखीसराय/बेगूसराय। अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर सिमरिया धाम (बेगूसराय) से अशोक धाम (लखीसराय) तक एक विशेष यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य भक्ति और श्रद्धा की समृद्ध विरासत से जुड़ना और जनता की सहभागिता के साथ विकास संकल्प को आगे बढ़ाना है।
सिमरिया धाम का धार्मिक महत्व
सिमरिया धाम को आदि कुंभ स्थल माना जाता है, जहाँ समुद्र मंथन के समय अमृत कलश रखा गया था। यह स्थल कल्पवास का ताप अनुभव करने वाला प्रसिद्ध स्थान है।
-
यह मगध, मिथिला और ओरंग की सांस्कृतिक त्रिवेणी पर स्थित है।
-
यहां कुंभ और अर्धकुंभ जैसे भव्य आयोजन होते हैं।
-
इसे मुक्ति धाम और मोक्ष का द्वार भी कहा जाता है, जहाँ गंगा में स्नान और पिंडदान से आत्मा को शांति मिलती है।