News

डॉक्टर मीट कार्यक्रम में शामिल हुए विजय कुमार सिन्हा, चिकित्सा जगत ने दी एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर बधाई- (Date: 15-11-2025)

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा आज पटना में आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के पूर्व चेयरमैन एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सहजानंद उर्फ सहजा बाबू द्वारा आयोजित डॉक्टर मीट कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मियों ने श्री सिन्हा का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें अपार स्नेह एवं आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर सभी डॉक्टरों ने एनडीए की प्रचंड जीत पर एक-दूसरे को बधाई दी और प्रदेश के विकास के संकल्प के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “बिहार के सर्वांगीण विकास और जनसेवा के संकल्प में चिकित्सा जगत के सहयोग, विश्वास और समर्पण की महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज के हित में आपका योगदान अत्यंत प्रेरणादायी है।”

कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री अरुण सिन्हा सहित अनेक वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने भी श्री सिन्हा को शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद प्रदान किए।