एनडीए समर्थकों ने दी शुभकामनाएँ, बिहार के उज्ज्वल भविष्य का व्यक्त किया विश्वास- (Date: 17-11-2025)
आज 03 स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास पर एनडीए के सम्मानित सदस्यों एवं शुभचिंतकों से भेंट का सौभाग्य मिला। सभी ने स्नेहपूर्वक आगमन कर शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद प्रदान किया। बिहार के उज्ज्वल, संभावनाओं से भरे भविष्य को समस्त बिहारवासियों के लिए कल्याणकारी सिद्ध होने की कामना सभी ने व्यक्त की।
एनडीए की प्रचंड जीत पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने हृदय से बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित कीं तथा जनसेवा और विकास के इस संकल्प को और मजबूत करने का विश्वास दोहराया।
हम सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ करते हैं।