बिहार भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव के अवसर पर वरिष्ठ नेताओं का स्वागत- (Date: 18-11-2025)
बिहार भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव के अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी तथा माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमती साध्वी निरंजन ज्योति जी के बिहार आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन किया गया।
केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में दोनों सम्मानित नेताओं की उपस्थिति ने विधायक दल के चुनाव प्रक्रिया को गरिमा और दिशा प्रदान की। उनके आगमन से प्रदेश नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।
इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा संगठनात्मक गतिविधियों पर व्यापक चर्चा भी हुई।
नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि बिहार भाजपा संगठन मजबूत है और राज्य के विकास एवं सुशासन के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। पार्टी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और समर्पण ही आने वाले समय में बिहार को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।