उपनेता, भाजपा विधानसभा दल पद की जिम्मेदारी मिलने पर विजय कुमार सिन्हा का वक्तव्य- (Date: 19-11-2025)
भाजपा विधानसभा दल के उपनेता जैसे महत्वपूर्ण दायित्व से मुझे सम्मानित करने हेतु केंद्रीय एवं राज्य नेतृत्व, सभी विधायकों तथा विधान पार्षदों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के प्रति भी मैं अपनी कृतज्ञता प्रकट करता हूँ, जिन्होंने मुझ पर यह विश्वास जताया।
यह विश्वास केवल मेरे प्रति सम्मान नहीं, बल्कि बिहार के प्रत्येक नागरिक की सेवा, सुशासन और जनकल्याण के प्रति मेरे संकल्प को और अधिक मजबूत करता है।
हम बिहार के सर्वांगीण विकास, प्रगति और एक विकसित राज्य के निर्माण के लिए पूर्ण समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहेंगे। माननीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में, हम सभी मिलकर विकसित बिहार के सपने को साकार करेंगे।
जय बिहार! जय भाजपा!