News

भ्रष्ट राजस्व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा 15 दिसंबर से होगी राजस्व कर्मियों की ग्रेडिंग, सभी अंचल कार्यालयों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे- (Date: 04-12-2025)

पटना।
बिहार में राजस्व विभाग की कार्यशैली में व्यापक सुधार की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने साफ तौर पर कहा कि “भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है। भ्रष्टाचारियों के लिए विभाग में कोई जगह नहीं है।”

15 दिसंबर से शुरू होगी ग्रेडिंग प्रणाली

उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने घोषणा की कि 15 दिसंबर से सभी राजस्वकर्मियों की ग्रेडिंग शुरू होगी। कार्य के आधार पर कर्मचारियों का मूल्यांकन किया जाएगा और प्रदर्शन के अनुसार उनकी ग्रेड तय की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए यह कदम बेहद जरूरी है।

मुख्य कार्यों की समीक्षा—दैनिक रिपोर्ट अनिवार्य

बैठक में दाखिल–खारिज, परिमार्जन प्लस, शिकायत प्रबंधन प्रणाली, भूमि सर्वेक्षण और भू-लगान भुगतान जैसे महत्वपूर्ण मामलों की प्रगति की समीक्षा की गई।
सिन्हा ने निर्देश दिया कि—

  • दाखिल–खारिज की तिथि वार रिपोर्ट प्रतिदिन तैयार हो

  • अंचलाधिकारी से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त स्तर तक की स्थिति स्पष्ट रूप से दर्ज की जाए

  • यह साफ दिखे कि समय-सीमा में कितना काम हुआ

उन्होंने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए राजस्व कार्यों में सरल और समझने योग्य शब्दों का प्रयोग बढ़ाया जाना चाहिए।

अंचल कार्यालयों में होंगे सीसीटीवी कैमरे

पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उपमुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि सभी अंचल कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
कैमरों का कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम मुख्यालय में रहेगा ताकि हर गतिविधि की निगरानी हो सके।

साथ ही—

  • अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम, पदनाम और संपर्क नंबर का सूचनापट सभी कार्यालयों में लगाया जाएगा

  • राजस्व कर्मियों की मॉनिटरिंग के लिए अलग सेल का गठन होगा

  • उड़नदस्ता टीम तैयार की जाएगी जो अंचलों में अचानक निरीक्षण करेगी

15 दिसंबर से जिलों का दौरा करेंगे उपमुख्यमंत्री

विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि वे स्वयं 15 दिसंबर से जिलों का दौरा कर राजस्व कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसकी शुरुआत लखीसराय से की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकारी सिस्टम पर जनता का भरोसा बढ़ाने के लिए विभाग को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करना होगा।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में प्रधान सचिव सीके अनिल, सचिव जय सिंह, विशेष सचिव अरुण सिंह, चकबंदी निदेशक राकेश कुमार, भू-अभिलेख निदेशक जे. प्रियदर्शिनी, भू-अर्जन निदेशक कमलेश सिंह, अपर सचिव डॉ. महेंद्र पॉल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सरकार के इस सख्त रुख के बाद स्पष्ट है कि बिहार में राजस्व विभाग पूरी तरह सुधार मोड में है और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।